MGNREGA Payment Status Checking Process आपका मनरेगा का पैसा आया कि नहीं ऐसे करें चेक

//

MGNREGA Payment Status Checking Process

MGNREGA Payment Status Checking Process,nrega,nrega payment,narega payment,nrega payment check,nrega payment kaise check karte hain,how to check nrega payment,nrega payment check online odia,how to check nrega payment status,nrega payment kaise check kare 2020,nrega payment status,nrega payment details,nrega aadhar based payment,mnrega payment kaha phasa,nrega workers payment check,mgnrega payment kaise check kare,how to check nrega payment detail,nrega ka payment kaise check kren: मनरेगा योजना (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक सरकारी योजना है! इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करना है! और मजदूरों को न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करना है!

MGNREGA Payment Status Checking Process आपका मनरेगा का पैसा आया कि नहीं ऐसे करें चेक

मनरेगा योजना को 2005 में पारित किया गया था! और यह 2006 से प्रभावी हुई! यह योजना एक कानूनी अधिनियम के रूप में है! और भारत के सभी राज्यों में लागू है! महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम पूरे भारत में लागू है! Job Card धारकों को एक वित्तीय वर्ष में 100 दिन रोजगार की गारंटी मिलती है! मनरेगा में किये गए कार्यों का पैसा सीधे बैंक अकाउंट में जमा किया जाता है! लेकिन बहुत से जॉब कार्ड धारक यह नहीं जानते है!

मनरेगा योजना

आपको बता दें! कि केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्रो के गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए की थी! अब इस योजना के तहत मिलने वाली मजदूरी की दर बढ़ा दी गई है! ग्रामीण मजदूरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने शानदार तोहफा दिया है! ग्रामीण मजदूरों को अब महज कुछ दिनों में अधिक मजदूरी मिलने लगेगी! दिहाड़ी मजदूरी की दर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मात्रा में बढ़ाई गई है! इस योजना के तहत मजदूरों को 01 अप्रैल 2023 से ज्यादा पैसे मिलेंगे! मनरेगा की दरों में राज्यों के हिसाब से 07 रूपये से लेकर 26 रूपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है! पुरानी दरों और नई दरों की तुलना करें! तो राजस्थान में सबसे ज्यादा 10.38 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है! राजस्थान में मनरेगा की मौजूदा दर 231 रूपये प्रति दिन है! जो अब 01 अप्रैल से बढ़कर 255 रूपये प्रतिदिन हो जाएगी!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/pm-awas-yojana-beneficiary-list-check

How To Check MGNREGA Payment Status Online

  • मनरेगा का पैसा चेक करने के लिए आप सभी को सबसे पहले इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
  • होम पेज पर आने के बाद आपको भारत के सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा! आपको इसमें अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है! जैसे में उत्तर प्रदेश से हूँ! तो यहाँ पर Uttar Pradesh को Select करना है! अगर आप अन्य राज्य से है! तब आप उस राज्य को सेलेक्ट करें!
  • राज्य का नाम सेलेक्ट करने के बाद उस राज्य के अंतर्गत जितने भी जिला है! उसकी लिस्ट दिखाई देगा! यहाँ भी आपको अपने जिला का नाम सेलेक्ट करना है!
  • जिला सेलेक्ट करने के बाद उस जिला के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक का नाम खुलकर आ जाएगा! इसमें आपको अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करना है!
  • ब्लॉक सेलेक्ट करने के बाद उस ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत खुलेगा!
  • इसमें आपको अपने ग्राम पंचायत के नाम को सेलेक्ट करना है!

  • ग्राम पंचायत सेलेक्ट करने के बाद मनरेगा रिपोर्ट चेक करने का अलग अलग ऑप्शन मिलेगा! हमे नरेगा पेमेंट लिस्ट देखना है! इसलिए यहाँ पर R3 Work वाले बॉक्स में Consoliodate Report Of Payment to Worker ऑप्शन सेलेक्ट करना है!
  • इसके बाद आपके ग्राम पंचायत में जितने भी जॉब कार्ड धारक है! उनका नाम, कार्य का नाम और पेमेंट कितना आया है! उसकी लिस्ट खुलेगा! यहाँ आप नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक कर सकते है!
  • आप मनरेगा का पेमेंट कितना और कब आया है! यह जानकारी भी चेक कर सकते है! इसके लिए आपके नाम के सामने कार्य के नाम को सेलेक्ट करें! इसके बाद जॉब कार्ड धारक का नाम, मस्टर रोल नंबर, प्रतिदिन मजदूरी, कुल उपस्थिति, कुल कितना पैसा जमा हुआ है! उसकी जानकारी एवं अकाउंट में कब जमा किया है! उसका विवरण देख सकते है!
  • इस प्रकार से आप सभी घर बैठे मनरेगा पेमेंट लिस्ट चेक कर सकते है!

Leave a Comment