Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023 आवेदन करें परिवहन विभाग में पायें नौकरी

//

Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023

Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023,rajasthan roadways bharti 2023,bus sarathi yojana 2023,rajasthan roadways vacancy 2023,rajasthan new vacancy 2023,roadways bus sarathi yojana 2023,rajasthan roadway bharti 2023,rajasthan bus sarthi yojana 2023,bus sarthi yojana rajasthan 2023,roadways bharti 2023,rajasthan roadways new vacancy 2023,rajasthan bus sarthi 2023,bus sarthi yojana 2023,bus sarthi yojana bharti 2023,rajasthan roadways bharti,rajasthan roadways bharti 2023 notification: राजस्थान बस सारथी योजना 2023 के तहत राजस्थान परिवहन निगम द्वारा भर्ती करने का निर्णय लिया गया है! इस योजना के तहत बिना परीक्षा के सीधे भर्ती की जाएगी! जिसके लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है!

Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023 आवेदन करें परिवहन विभाग में पायें नौकरी

परिवहन निगम में परिचालकों की कमी को पूरा करने एवं उनकी आय में वृद्धि करने के लिए संसाधन का अधिकतम उपयोग के लिए राजस्थान सरकार द्वारा बस सारथी योजना 2023 को प्रभावी किया जाता है! अगर आप भी राजस्थान के निवासी है! और राजस्थान बस सारथी योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है! आपको सभी आवेदक को ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करना होगा! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी आवेदक किस प्रकार से राजस्थान सारथी बस योजना 2023 के अंतर्गत ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है!

Rajasthan Bus Sarthi Yojana

जैसा कि आपको बता दें! कि राजस्थान परिवहन निगम में परिचालकों की कमी की पूर्ति करने एवं आय में वृद्धि करने के लिए राजस्थान बस सारथी योजना 2023 को प्रभावी किया जाता है! जिसके लिए राजस्थान रोडवेज बस सारथी भर्ती का आयोजन किया जा रहा है! इस योजना के अंतर्गत बॉस सारथी की भर्ती संविदा के आधार पर की जा रही है! बस सार्थी भर्ती केवल बस ऑपरेटर के पदों पर की जाएगी! इसके लिए राजस्थान परिवहन निगम द्वारा बिना परीक्षा के सीधी भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है! Rajasthan रोडवेज बस भर्ती के लिए बिना किसी परीक्षा के शैक्षणिक योग्यता के आधार पर Bus Sarthi Yojana में उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा! राज्य के इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए 1 मई 2023 से आवेदन कर सकते है!

राजस्थान बस सारथी योजना चयन प्रक्रिया

अगर एक बस सेवा के लिए एक से अधिक उम्मीदवार आवेदन करता है! तो ऐसी स्थिति में अधिकतम दैनिक राशिफल के लक्ष्य को पूरा करने वाले उम्मीदवार को बस सेवा/शेड्यूल के लिए बस सारथी के रूप में चयन किया जाएगा! एक मार्ग या रूट पर चलने वाली सभी निर्धारित बसों को एक साथ ही द्वारा नहीं चलाया जाएगा! जिससे वह निगम की अन्य बसों से मुकाबला कर सकें! लेकिन ऐसा करना नहीं जरूरी नहीं होगा! यात्री किराया दरों में वृद्धि होने पर निर्धारित लक्ष्यों में वृद्धि की जाएगी! जोकि बस परिचालक द्वारा स्वीकार्य होगी! इस योजना के अंतर्गत बस सारथी से 1 माह का अनुबंध किया जा सकता है! बस परिचालक संविदा अवधि में कैलेंडर माह के अंतिम सप्ताह में मार्ग परिवर्तन हेतु आवेदन करना होगा! जिसके बाद समिति के मुख्य प्रबंधक द्वारा अगले महीने के प्रथम दिवस से नया मार्ग दिया जाएगा!

Documents For Rajasthan Bus Sarthi Yojana

राजस्थान बस सारथी के प्रमुख कार्य

  • राजस्थान बस सारथी को यात्रियों को बस में बिठाना उनमे बस यात्रा किराया वसूल कर टिकट देना!
  • बस टिकट से प्राप्त राजस्व एवं धनराशि को कार्यालय में जमा करना होगा!
  • Bus Sarthi को निगम द्वारा जारी किये जाने वाले समय-समय पर आदेशों और निर्देशों का पालन करना होगा!
  • बुकिंग घरों से DSA प्राप्त करने होंगे तथा E.T.I.M. में प्रविष्टि कर बिलों को जनरेट करना होगा!
  • परिचालक लाइसेंस, बैज तथा मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित वर्दी की व्यवस्था बस सारथी को खुद करनी होगी!

Eligibility For Rajasthan Bus Sarthi Yojana

  • आवेदक को किसी मायता प्राप्त संस्था या बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए!
  • साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवार को वैध परिचालक लाइसेंस एवं बैज प्रस्तुत करना होगा!
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए!
  • दो राजपत्रित अधिकारी के स्तर से सत्यापित चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा!
  • पुलिस थाने में कोई भी अपराधिक प्रकरण ना होने से संबंधित शपथ पत्र पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट देनी होगी!
  • राजस्थान बस सारथी योजना के अंतर्गत सेवानिवृत चालक एवं परिचालक की आवेदन करने के लिए पात्र होंगे!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/aadhar-dob-limit-cross-solution

Documents For Rajasthan Bus Sarthi Yojana

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • परिचालक लाइसेंस
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर

Process of applying under Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023

  • सबसे पहले आप सभी आवेदक को राजस्थान बस सारथी योजना नोटिफिकेशन 2023 से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा!
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको ईमित्र से बस सारथी योजना के आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवाना होगा!
  • इसके बाद अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा!
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आवेदन पत्र के साथ 500 रूपये का नॉन जुडिशल संलग्र करना होगा!
  • फिर इसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ नियमानुसार संलग्र करना होगा!
  • अब आपको अपने नजदीकी Desinated Bus Depot में यह आवेदन फॉर्म जमा करवा दें!
  • इस प्रकार से आप सभी राजस्थान सारथी योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है!

Leave a Comment