Jan Aadhar Card Download अब ऐसे डाउनलोड करें अपना जन आधार कार्ड

//

Jan Aadhar Card Download

jan aadhar card kaise download kar, jan aadhar card kaise download kare emitra se,bina emitra ke jan aadhar card kaise download kare,jan aadhar card yojana: जैसा कि आप सभी को बता दें! कि पहले राजस्थान में जन आधार कार्ड की जगह भामाशाह कार्ड का प्रयोग किया जाता था! पहले राजस्थान के जिन नागरिकों के पास भामाशाह कार्ड होता था! उन सभी नागरिकों को सरकारी योजना, छात्रवृत्ति योजना, फ्री इलाज आदि का लाभ दिया जाता था! लेकिन अब भामाशाह कार्ड के स्थान पर Jan Aadhar Card आ गया है!

Jan Aadhar Card Download अब ऐसे डाउनलोड करें अपना जन आधार कार्ड

Jan Aadhaar Card में 10 अंकों की विशिष्ट नंबर होती है! जन आधार कार्ड के माध्यम से उस व्यक्ति के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त की जा सकती है! राजस्थान के जिन भी नागरिकों के पास जन आधार कार्ड होगा! उन सभी नागरिकों को छात्रवृत्ति योजनाएं, राजस्थान सरकार की योजनाएं, फ्री इलाज आदि का लाभ दिया जाएगा! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से अपना जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है!

Download Jan Aadhaar Card

अगर आप राजस्थान के निवासी है! और आपका जन आधार कार्ड कहीं खो गया है! तो आपको इसके लिए परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है! हम आपको यहाँ पर बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से अपना जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है! आपको बता दें! कि अपने-अपने Jan Aadhar Card Download करने के लिए आपके जन आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए! जिससे आप OTP सत्यापन हो सकें! और आप अपना जन आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकें!

और इसका लाभ प्राप्त कर सकें! Jan Aadhar Card Rajasthan Download करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा! Jan Aadhaar Card को परिवार एवं सदस्यों की पहचान और पता Document के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है! इस ज Aadhaar Card Id में 10 अंकों की पहचान संख्या होती है! राजस्थान जन आधार कार्ड से सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठाया जा सकता है!

Mobile App से Jan Aadhaar Card Id Number कैसे निकालें

  • सबसे पहले आपको जन आधार मोबाइल ऐप Download करना होगा!
  • Jan Aadhaar App Download करने के लिए इस Link पर Click करें!
  • App को अपने स्मार्ट फ़ोन में Install करें!
  • जन आधार एप्लीकेशन को Launch करें!
  • ”Get Jan Aadhaar Id” पर Click करें!
  • Jan Aadhaar Acknowledgement Number / Aadhaar Number / Family Id टाइप करें!
  • आपको कोई एक Id Number
  • Last में ”Get Family Member List” पर Click करें!
  • इसके बाद कुछ देर में आपका जन आधार आईडी नंबर प्रिंट होगा!
  • इसे PDF Format में Save कर लें!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/how-to-apply-driving-license

Jan Aadhar Card Download Kaise Kare

  • सबसे पहले आपको इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!

Jan Aadhar Card Download Kaise Kare

  • Home Page पर आपको नीचे के तरफ Know Your Janaadhar Id का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • Click करने के बाद आपके सामने इसका Status Page खुलकर आ जाएगा!
  • अब आप सभी आवेदकों को यहाँ पर Family Id/Ack Id/Aadhar/Mobile में से कोई एक जानकारी को यहाँ पर दर्ज करना होगा! और खोजें के Option पर क्लिक करना होगा!
  • Click करने के बाद आपके सामने इसका अगला पेज खुलकर आ जाएगा!
  • अब यहाँ पर आपको आपके दर्ज जानकारी के अनुसार डाटा देखने को मिलेगा!
  • इसके बाद अगर आप अपना जन आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है! तो आपके अपने नाम के आगे के आने खाली स्थान में टिक करना होगा! और E-kyc के Option पर क्लिक करना होगा!
  • Click करने के बाद आपके जन आधार कार्ड से Link मोबाइल नंबर पर OTP आएगा! जिसे आपको दर्ज करना होगा! और वेरीफाई करना होगा!
  • Verify करने के बाद आपको आपका नामांकन संख्या, जन आधार कार्ड संख्या के साथ ही साथ डाउनलोड ई कार्ड का ऑप्शन मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • Click करने के बाद आपका Jan Aadhaar Card Download हो जाएगा!
  • अब आप अपने जन आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है!
  • इस प्रकार से आप सभी आसानी से अपना Jan Aadhaar Card को चेक व डाउनलोड कर सकते है!

Leave a Comment